आईएनएक्स मीडिया मामले में पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी. चिदंबरम को बृहस्पतिवार को दोपहर 2 बजे सीबीआई की अदालत में पेश किया जाएगा। माना जा रहा है कि सीबीआई चिदंबरम की न्यायिक हिरासत की माँग कर सकती है। संभावना है कि चिदंबरम जमानत के लिए याचिका दायर कर सकते हैं। चिदंबरम को रात भर सीबीआई मुख्‍यालय में रखा गया और उनकी मेडिकल जाँच भी कराई गई।