कोरोना की तीसरी लहर के आने की आशंका के बीच राज्य लॉकडाउन में ढील देते जा रहे हैं और बाज़ारों में भीड़ बढ़ती जा रही है। ऐसे में संक्रमण फैलने से कैसे रुकेगा?
तीसरी लहर का डर, प्रतिबंधों में ढील, बाज़ारों में भीड़... केंद्र कैसे निपटेगा?
- देश
- |
- 20 Jun, 2021
कोरोना की तीसरी लहर के आने की आशंका के बीच राज्य लॉकडाउन में ढील देते जा रहे हैं और बाज़ारों में भीड़ बढ़ती जा रही है। ऐसे में संक्रमण फैलने से कैसे रुकेगा? इसके लिए केंद्र सरकार ने क्या रणनीति तैयार की है?

इसके लिए केंद्र सरकार ने क्या रणनीति तैयार की है, यह जानने से पहले पहले यह पढ़िए कि हालात क्या हैं। तेलंगाना में पूरी तरह से लॉकडाउन हटा दिया गया, सभी पाबंदियाँ हटा दी गईं और स्कूल-कॉलेज तक को खोलने की घोषणा कर दी गई है। दिल्ली, बिहार, यूपी, राजस्थान सहित दूसरे राज्यों में भी लॉकडाउन में ढील दी जा रही है। बाज़ार खुल रहे हैं। ये पाबंदियाँ तब हटाई जा रही हैं जब देश में कोरोना बेहद ख़तरनाक वैरिएंट डेल्टा फैला हुआ है और इसके भी एक नये रूप डेल्टा प्लस के कई मामले आ चुके हैं। डेढ़-दो महीने में तो कोरोना की तीसरी लहर की आशंका जताई जा रही है।