तेज़ी से बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों के बीच केंद्र सरकार ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से कहा है कि अप्रैल महीने में छुट्टी के दिन भी वैक्सीन लगाने की अनुमति दी जाए और इसकी व्यवस्था की जाए। सरकार का यह फ़ैसला उस दिन आया है जब देश में टीकाकरण अभियान के तीसरे चरण की शुरुआत हुई है। इस चरण में 45 साल से ज़्यादा उम्र के सभी लोगों को अब टीका लागाया जा रहा है।
कोरोना: अप्रैल में छुट्टी के दिन भी वैक्सीन लगाई जाएगी
- देश
- |
- 1 Apr, 2021
तेज़ी से बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों के बीच केंद्र सरकार ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से कहा है कि अप्रैल महीने में छुट्टी के दिन भी वैक्सीन लगाने की अनुमति दी जाए।

केंद्र सरकार ने गुरुवार को इस संबंध में पत्र राज्यों और केंद्र शासति प्रदेशों को भेजा है। इस पत्र में उन्हें कहा है कि वे अप्रैल महीने में सभी दिन कोरोना टीकाकरण के लिए आवश्यक रूप से व्यवस्था करें। इसका साफ़ मतलब यह है कि इस महीने सरकारी छुट्टियों के दिन भी टीका लगवाया जा सकता है।