स्वास्थ्य विभाग के आला अफ़सरों की एक उच्च स्तरीय बैठक के बाद केंद्र ने आदेश दिया है कि जिन राज्यों में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं, वहाँ कोरोना टीकाकरण की रफ़्तार तेज़ की जाए।
केंद्र: विधानसभा चुनाव वाले राज्यों में टीकाकरण की रफ़्तार बढ़ाई जाए
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
केंद्र सरकार ने विधानसभा चुनाव वाले पाँच राज्यों में कोरोना टीकाकरण की रफ़्तार बढ़ाने को कहा है। तो क्या उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव नहीं टाला जाएगा?

उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में विधानसभा चुनाव होने हैं।
केंद्र सरकार ने राज्यों को सुझाव दिया है कि वे ज़िला स्तर पर कोरोना टीकाकरण पर ध्यान दें, उसकी रफ़्तार बढ़ाएं और उस पर निगरानी रखें।
इसके साथ ही यह भी कहा गया है कि कोरोना दिशा निर्देशों का पालन सख़्ती से किया जाए और इसकी निगरानी की जाए कि ऐसा हो रहा है या नहीं।
कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच कुछ लोगों ने यह सुझाव दिया है कि महामारी को देखते हुए चुनाव कुछ दिलों के लिए टाल दिए जाएं।