केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के एक संयुक्त मंच ने श्रमिकों को प्रभावित करने वाली केंद्र सरकार की नीतियों के विरोध में सोमवार और मंगलवार को देशव्यापी हड़ताल का आह्वान किया है। इसका अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ ने भी समर्थन किया है। कहा जा रहा है कि इस वजह से बैंकों में कामकाज प्रभावित हो सकता है।