केंद्रीय सचिवालय सेवा यानी सीएसएस के सैकड़ों कर्मचारी नॉर्थ ब्लॉक में केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह के कार्यायल के बाहर इकट्ठे हुए। ये कर्मचारी लंबे समय से पदोन्नति की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों में पिछले छह साल से पदोन्नति नहीं दिए जाने के कारण मध्य और वरिष्ठ प्रबंधन रैंक में क़रीब 30 फ़ीसदी पद खाली हैं।