केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ने कहा है कि 12वीं की सभी परीक्षाँ ज्वायंट एन्ट्रेन्स एग्ज़ामिनेशन (जेईई) के पहले करा ली जाएंगी। इसके अलावा नेशनल इंस्टीच्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी (एनआईटी) की परीक्षाएँ उसके बाद के 5 दिनों में करा ली जाएंगी।
लंबे समय से #CBSE की 10वीं और 12वीं की बची हुई परीक्षाओं की तिथि का इंतज़ार था, आज इन परीक्षाओं की तिथि 1.07.2020 से 15.07.2020 के बीच में निश्चित कर दी गई है। मैं इस परीक्षा में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों को अपनी शुभकामनाएं देता हूँ।@HRDMinistry @PIB_India @DDNewslive pic.twitter.com/NVexiKgVA1
— Dr Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank) May 8, 2020
याद दिला दें कि इसके पहले सीबीएसई ने एलान किया था कि कुल 90 में से 29 विषयों की परीक्षाएँ करानी बाकी हैं। दसवीं की परीक्षा में सिर्फ उत्तर पूर्व दिल्ली के छात्र नहीं बैठ सके थे क्योंकि उस समय वहां दंगे की स्थिति थी।
सीबीएसई की 12वीं के लिए जिन विषयों की परीक्षाएं होंगी, वे हैं, बिज़नेस स्टडीज़, भूगोल, हिन्दी, होम साइंस, समाज विज्ञान, कंप्यूटर साइंस, आईटी, बायोटेक्नोलॉजी।
अपनी राय बतायें