सीबीएसई बोर्ड ने गुरूवार को सुप्रीम कोर्ट को बताया है कि वह 31 जुलाई तक 12वीं के नतीजे घोषित कर देगा। बोर्ड ने 12वीं कक्षा के नतीजे कैसे घोषित किए जाएंगे, इसका फ़ॉर्मूला भी बताया है।
31 जुलाई तक 12वीं के नतीजे घोषित करेगा CBSE
- देश
- |
- 18 Jun, 2021
सीबीएसई बोर्ड ने गुरूवार को सुप्रीम कोर्ट को बताया है कि वह 31 जुलाई तक 12वीं के नतीजे घोषित कर देगा। बोर्ड ने 12वीं कक्षा के नतीजे कैसे घोषित किए जाएंगे, इसका फ़ॉर्मूला भी बताया है।

बोर्ड ने कहा है कि 12वीं के नतीजे 10वीं में हासिल किए गए अंकों में से (30%), 11वीं में हासिल किए गए अंकों में से (30%) और 12वीं में प्री बोर्ड में हासिल अंकों में से (40%) अंकों के आधार पर घोषित किए जाएंगे।
सीबीएसई ने अदालत को बताया कि 10वीं और 11वीं के 5 में से 3 विषयों के सबसे अच्छे अंकों को लिया जाएगा। बोर्ड ने जस्टिस एएम खानविलकर और जस्टिस दिनेश माहेश्वरी की बेंच के सामने इस फ़ॉर्मूले को रखा।