मणिपुर में भीड़ द्वारा दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाने के मामले की जांच सीबीआई करेगी। प्राप्त जानकारी के मुताबिक गृह मंत्रालय ने वायरल वीडियो की जांच सीबीआई को करने को कहा है। समाचार एजेंसी पीटीआई ने गुरुवार को यह दावा किया है । इसके मुताबिक अधिकारी सूत्रों ने बताया है कि सरकार हिंसा प्रभावित राज्य मणिपुर के बाहर इस मुकदमे को चलाने की मांग कर करने जा रही है। जानकारी के मुताबिक  मुकदमा पड़ोसी राज्य असम की अदालत में चलाने की मांग की जाएगी।