ओडिशा ट्रेन हादसे में सीबीआई जाँच को लेकर आपत्ति जताए जाने के बीच मंगलवार को ओडिशा के बालासोर में दुर्घटना स्थल पर सीबीआई टीम पहुँच गई। शुक्रवार को हुई भीषण ट्रेन दुर्घटना को लेकर दो दिन पहले ही रेल मंत्री ने कहा था कि रेलवे बोर्ड ने इस घटना की सीबीआई जाँच की सिफारिश की है। इस घोषणा के बाद ही आपत्ति जताई गई कि सीबीआई अपराधों की जाँच करने के लिए है, रेल दुर्घटनाओं की नहीं। कांग्रेस ने सीबीआई जाँच को लेकर आरोप लगाया कि इस हादसे की जवाबदेही तय करने के किसी भी प्रयास से बचने के लिए डायवर्जन रणनीति ढूंढी जा रही है।