ओडिशा ट्रेन हादसे में सीबीआई जाँच को लेकर आपत्ति जताए जाने के बीच मंगलवार को ओडिशा के बालासोर में दुर्घटना स्थल पर सीबीआई टीम पहुँच गई। शुक्रवार को हुई भीषण ट्रेन दुर्घटना को लेकर दो दिन पहले ही रेल मंत्री ने कहा था कि रेलवे बोर्ड ने इस घटना की सीबीआई जाँच की सिफारिश की है। इस घोषणा के बाद ही आपत्ति जताई गई कि सीबीआई अपराधों की जाँच करने के लिए है, रेल दुर्घटनाओं की नहीं। कांग्रेस ने सीबीआई जाँच को लेकर आरोप लगाया कि इस हादसे की जवाबदेही तय करने के किसी भी प्रयास से बचने के लिए डायवर्जन रणनीति ढूंढी जा रही है।
ट्रेन हादसे की जगह सीबीआई टीम पहुँची; क्या 'साज़िश' ढूंढी जाएगी?
- देश
- |
- 6 Jun, 2023
ओडिशा रेलवे हादसे में सीबीआई जाँच पर कांग्रेस अध्यक्ष की आपत्ति करने और प्रधानमंत्री मोदी को ख़त लिखने के बाद आज सीबीआई ने जाँच शुरू कर दी। आख़िर सीबीआई कौन सी साज़िश ढूंढेगी?

इस तरह की आपत्ति के बीच रेलवे अधिकारियों की ओर से संकेतों में कहा जाने लगा कि इस हादसे के पीछे कोई साज़िश है। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार अधिकारियों का कहना है कि केवल एक शीर्ष एजेंसी द्वारा एक विस्तृत जाँच से ही प्वाइंट मशीन या इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिस्टम के साथ आपराधिक छेड़छाड़, या ट्रेन की सिग्नलिंग में गड़बड़ी का पता लगाया जा सकता है।