पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम से सीबीआई मुख्यालय में गहन पूछताछ की गई है। लगभग तीन घंटे तक चली पूछताछ में उनसे आईनएक्स, इंद्राणी मुखर्जी, पीटर मुखर्जी, बेनामी कंपनी और पैसे वगैरह के बारे में सवाल पूछे गए। सीबीआई के डिप्टी एसपी आर पार्थसारथी ने ख़ुद पूछताछ की है। उन्हें बुधवार की रात गिरफ़्तार किया गया, आज दोपहर बाद उन्हें सीबीआई अदालत में पेश किया जाएगा।