सीबीआई ने विदेशी चंदा के लिए एनजीओ को मंजूरी देने के मामले में घूसखोरी के आरोपों में 14 लोगों को गिरफ़्तार किया है। इसमें गृह मंत्रालय के अधिकारी भी शामिल हैं।
विदेशी चंदा मंजूरी मामले में गृह मंत्रालय के अधिकारी सहित 14 गिरफ़्तार
- देश
- |
- 11 May, 2022
एनजीओ को विदेशी चंदा पाने यानी एफ़सीआरए की मंजूरी के लिए क्या गृह मंत्रालय के अधिकारियों ने भ्रष्टाचार किया? जानिए, क्यों हुई कार्रवाई।

एक दिन पहले ही सीबीआई ने एनजीओ से जुड़े 40 स्थानों पर छापे मारे थे। ये छापे दिल्ली, राजस्थान, चेन्नई, हैदराबाद, कोयंबटूर, और मैसूर जैसे शहरों में मारे गए। इस मामले में सरकारी अधिकारियों से पूछताछ की गई थी। गृह मंत्रालय के अधिकारियों पर आरोप है कि उन्होंने रिश्वत के बदले गैर-सरकारी संगठनों यानी एनजीओ को अवैध विदेशी योगदान विनियमन अधिनियम यानी एफसीआरए की मंजूरी दी।