कलकत्ता हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज जस्टिस चित्त रंजन दाश ने सोमवार को कहा कि उनके व्यक्तित्व को निखारने, साहस और देशभक्ति पैदा करने का श्रेय राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) को जाता है। जज ने कहा कि वह तो बचपन से ही आरएसएस से जुड़ गए थे। जज साहब ने फरमायाः
मैं तो बचपन से संघी था, फिर RSS में लौटने को तैयारः जस्टिस दाश
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
देश में यह आरोप लगता रहा है कि आरएसएस से जुड़े लोग तमाम महत्वपूर्ण पदों पर बैठे हुए हैं। पिछले दिनों कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ऐसा ही आरोप कुछ कुलपतियों पर लगाया था तो कई शिक्षक तिलमिला उठे थे। लेकिन अब कलकत्ता हाईकोर्ट के जज ने अपने विदाई भाषण में यह बात गौरवपूर्वक कही कि वो तो बचपन से ही आरएसएस से जुड़ गए थे। अब फिर वहीं लौट जाएंगे। जानिए जस्टिस चित्तरंजन दाश ने और क्या कहाः
