सीएजी ने आयुष्मान भारत- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना यानी पीएमजेएवाई के तहत भुगतान में गड़बड़ियों की रिपोर्ट दी है। इसने कहा है कि इस योजना के तहत स्वास्थ्य बीमा योजना के ऑडिट में पता चला है कि उन 3,446 मरीजों के इलाज के लिए 6.97 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया जो डेटाबेस में ही मृत घोषित कर दिये गये थे।
आयुष्मान भारत- 'मृत' मरीजों के इलाज में 6.9 करोड़ का भुगतान: सीएजी
- देश
- |
- 16 Aug, 2023
भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक यानी सीएजी ने आयुष्मान भारत के तहत इलाज में गड़बड़ियों की रिपोर्ट दी है। जानिए, किस तरह की गड़बड़ियाँ हुईं।

आयुष्मान भारत - प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना भारत सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है। इसमें 10 करोड़ से अधिक गरीब और कमजोर लाभार्थी परिवारों को कवर करने का लक्ष्य है। 2018 में शुरू की गई यह योजना स्वास्थ्य देखभाल की मांग करने वाली गरीब और कमजोर आबादी के लिए उनकी जेब से होने वाले खर्च को कम करने के उद्देश्य से ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में शुरू की गई है।