क्या जल्द ही महाराष्ट्र की राजनीति में बड़ा धमाका होने वाला है? हाल में कुछ घटनाक्रम ऐसे हुए हैं और बयान ऐसे आए हैं जिससे यह सवाल उठना लाजिमी है। पहले शरद पवार की अजित पवार के साथ कथित तौर पर गुप्त मुलाक़ात हुई। जब इस पर कयास लगने शुरू हुए तो पवार ने कहा कि उनके कुछ 'शुभचिंतक' भाजपा में जाने के लिए मनाने की कोशिश कर रहे हैं। और अब महाराष्ट्र के कांग्रेस नेता ने दावा किया है कि शरद पवार के सामने बीजेपी ने बड़ा ऑफर किया है। इस पर शरद पवार ने क्या जवाब दिया, यह जानने से पहले यह जान लें कि इस पर कयास क्या लगाए गए।
क्या शरद पवार को बीजेपी से बड़ा ऑफर है? जानिए, उनकी सफाई
- महाराष्ट्र
- |
- 16 Aug, 2023
शरद पवार ने हाल ही में अजित पवार से मुलाक़ात क्यों की? क्या एनसीपी प्रमुख शरद पवार बीजेपी में जाने के बारे में सोच सकते हैं? ये सवाल क्यों लगातार बड़े होते जा रहे हैं?

कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने बुधवार को दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अजित पवार के सामने शर्त रखी कि अगर वह महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं तो उन्हें शरद पवार को शामिल करना होगा। तो क्या सच में कुछ इस तरह की बातचीत चल रही है? इस बारे में एनसीपी नेताओं का क्या कहना है?