केंद्र सरकार ने मुसलिम महिलाओं की आपत्तिजनक तसवीरों और उनकी नीलामी करने वाले बुल्ली बाई एप के मामले में जांच के आदेश दिए हैं। इस मामले में एफआईआर भी दर्ज कर ली गई है। इस मामले में दिल्ली की एक पत्रकार ने साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई थी। इस एप पर मुसलिम महिलाओं की आपत्तिजनक फोटो अपलोड की गई हैं।