केंद्र सरकार ने मुसलिम महिलाओं की आपत्तिजनक तसवीरों और उनकी नीलामी करने वाले बुल्ली बाई एप के मामले में जांच के आदेश दिए हैं। इस मामले में एफआईआर भी दर्ज कर ली गई है। इस मामले में दिल्ली की एक पत्रकार ने साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई थी। इस एप पर मुसलिम महिलाओं की आपत्तिजनक फोटो अपलोड की गई हैं।
बुल्ली बाई एप: सरकार ने दिए जांच के आदेश, एफआईआर दर्ज
- देश
- |
- 3 Jan, 2022
राष्ट्रीय महिला आयोग ने इस मामले में दिल्ली पुलिस के आयुक्त को पत्र लिखा है और तुरंत कार्रवाई करने की मांग की है। इस एप पर भद्दी टिप्पणियों के साथ कम से कम 100 मुसलिम महिलाओं की फोटो डाली गई हैं।

केंद्रीय आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि इस एप को ब्लॉक कर दिया गया है और पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।
वैष्णव ने कहा कि सरकार इस मामले में दिल्ली और मुंबई पुलिस के साथ मिलकर काम कर रही है।