संसद का बजट सत्र शुक्रवार को शुरू हो गया। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित किया। उन्होंने अपने अभिभाषण में रामजन्मभूमि पर सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले के बाद की स्थिति से लेकर, तीन तलाक़ क़ानून, जम्मू-कश्मीर तक का ज़िक्र किया। प्रदर्शनों के दौरान हिंसा को लेकर राष्ट्रपति ने कहा कि विरोध के नाम पर हिंसा देश को कमज़ोर करती है। राष्ट्रपति ने कहा कि मुझे ख़ुशी है कि संसद के दोनों सदनों द्वारा नागरिकता संशोधन क़ानून बनाकर राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी का सपना पूरा किया गया। इस बीच नागरिकता क़ानून को लेकर विपक्ष ने संसद में शोर-शराबा भी किया। बता दें कि देश भर में नागरिकता क़ानून को लेकर प्रदर्शन चल रहे हैं। शुरुआती दिनों में यानी क़रीब महीने भर पहले कई जगहों पर ज़बरदस्त हिंसा हुई थी। इसमें कम से कम दो दर्जन लोगों की जानें चली गई हैं। हालाँकि बाद में प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहे हैं।
विरोध के नाम पर हिंसा देश को कमज़ोर करती है: राष्ट्रपति कोविंद
- देश
- |
- 31 Jan, 2020
संसद का बजट सत्र शुक्रवार को शुरू हो गया। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ने अभिभाषण में रामजन्मभूमि पर कोर्ट के फ़ैसले के बाद की स्थिति से लेकर, तीन तलाक़ क़ानून, जम्मू-कश्मीर तक का ज़िक्र किया।

बहरहाल, राष्ट्रपति कोविंद ने जम्मू-कश्मीर का ज़िक्र भी किया। उन्होंने कहा कि संसद के दोनों सदनों द्वारा संविधान के अनुच्छेद 370 और 35ए को ख़त्म करना न सिर्फ ऐतिहासिक है बल्कि इसने जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के समान विकास का मार्ग प्रशस्त कर दिया है।