मोदी सरकार के बजट में बिहार और आंध्र प्रदेश का बोलबाला है। अभी सोमवार को यह खबर आई थी कि केंद्र सरकार ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने से मना कर दिया है। इसी तरह आंध्र प्रदेश ने भी बजट से पहले राज्य के लिए ढेरों रियायतें मांगी थीं। केंद्र की एनडीए सरकार बिहार के सीएम नीतीश कुमार की जेडीयू और आंध्र के सीएम चंद्रबाबू नायडू की पार्टी तेलगू देशम के दम पर चल रही है।