केंद्र सरकार के कृषि क़ानूनों के ख़िलाफ़ चल रहे किसानों के आंदोलन के बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि उनकी सरकार किसानों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। निर्मला सीतारमण ने दावा किया कि एमएसपी डेढ़ गुणा कर दिया गया है।
मोदी सरकार ने एमएसपी को डेढ़ गुना किया: वित्त मंत्री
- देश
- |
- 1 Feb, 2021
केंद्र सरकार के कृषि क़ानूनों के ख़िलाफ़ चल रहे किसानों के आंदोलन के बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि उनकी सरकार किसानों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है।

वित्त मंत्री ने बजट पेश करते हुए दावा किया कि नरेंद्र मोदी सरकार ने हर क्षेत्र में किसानों को मदद दी है। उन्होंने कहा कि दाल, गेहूं, धान समेत अन्य फसलों की एमएसपी बढ़ाई गई है। उन्होंने कहा कि 2013-14 में किसानों को गेहूं के लिए 33,874 करोड़ रुपये का भुगतान किया था, जबकि 2019-20 में यह 62,802 करोड़ हो गया था। उन्होंने कहा कि 2020-21 में यह बढ़कर 75,060 करोड़ हो गया।