सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद बीआरएस नेता के कविता मंगलवार शाम तिहाड़ जेल से बाहर आईं। उन्होंने जेल से बाहर निकलते ही 'जय तेलंगाना' का नारा लगाया। उनके समर्थकों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। तिहाड़ जेल से बाहर निकलने के बाद बीआरएस नेता के कविता ने कहा, 'हम लड़ेंगे और खुद को निर्दोष साबित करेंगे।' उन्होंने कहा, 'हम लड़ाकू हैं, हम कानूनी और राजनीतिक रूप से लड़ेंगे। उन्होंने बीआरएस और केसीआर की टीम को अटूट ही बनाया है।'
के कविता 5 माह बाद आईं जेल से बाहर, कहा- हम लड़ेंगे
- देश
- |
- |
- 27 Aug, 2024
दिल्ली हाईकोर्ट ने पिछले महीने ही के कविता की जमानत याचिका यह कहते हुए खारिज कर दी थी कि प्रथम दृष्टया वह मुख्य आरोपी हैं और जमानत का कोई आधार नहीं है।

दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े कथित भ्रष्टाचार के मामले में कविता के ख़िलाफ़ सीबीआई और ईडी कार्रवाई कर रही है। अदालत ने जमानत देते हुए मनीष सिसोदिया केस और ट्रायल में देरी का हवाला दिया। जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस केवी विश्वनाथन की पीठ ने यह आदेश इस बात पर गौर करने के बाद पारित किया कि जांच पूरी हो चुकी है और सुनवाई पूरी होने में लंबा समय लगेगा।