loader
बाउंसरों का प्रतीकात्मक फोटो

बार में जब बाउंसर अवैध, तो फिर कार्रवाई क्यों नहीं?

पुलिस और आबकारी विभाग के अधिकारी यह मानते हैं कि किसी भी रेस्तरां या बार में बाउंसरों का रखा जाना अवैध है। लेकिन वही पुलिस और संबंधित विभागों के ऐसे रेस्तरां बार पर कार्रवाई करने को तैयार नहीं हैं। दिल्ली एनसीआर के तमाम रेस्तरां में बाउंसर्स ग्राहकों पर हमले कर रहे हैं, महिलाओं से छेड़खानी कर रहे हैं, लेकिन यूपी और हरियाणा में सरकार के स्तर पर कोई एक्शन नहीं है। नोएडा के रेस्तरां बार में एक युवक की हत्या का मामला ठंडा भी नहीं हुआ था कि गुड़गांव के क्लब कासा डान्जा में भी ऐसी ही घटना सोमवार तड़के हुई, जिसमें बाउंसरों ने युवक के साथ आई महिला से छेड़खानी की और जब उसके दोस्त ने ऐतराज किया तो उसे जमकर पीटा गया। 

यह घटना मीडिया में आने और इसकी एफआईआर दर्ज कराए जाने पर पुलिस ने गुड़गांव के रेस्तरां के मैनेजर और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। लेकिन ऐसी तमाम घटनाएं रोजाना हो रही हैं, जो पुलिस और मीडिया तक पहुंचती ही नहीं हैं। पुलिस इन बाउंसरों को न तो असामाजिक तत्व मानने को तैयार है और न ही गुंडे मानने को तैयार है। 

ताजा ख़बरें

एक बहुराष्ट्रीय आईटी कंपनी में मैनेजर के पद पर कार्यरत शख्स ने आरोप लगाया कि वे लोग अपने दोस्तों के साथ क्लब कासा डांजा में गए थे। एक बाउंसर ने उनकी महिला मित्र को गलत तरीके से उस छुआ जब वो एंट्री लाइन में इंतजार कर रही थी। जब उसने इस गलत हरकत का विरोध किया तो अन्य बाउंसर और मैनेजर वहां जमा हो गए और गाली-गलौज करने लगे। जब शिकायतकर्ता वहां आया तो बाउंसरों और मैनेजर ने उन्हें भी जमकर पीटा।

 

बाद में महिला और उसके साथी पुलिस थाना उद्योग विहार में गए और मामले की जानकारी दी। पुलिस ने पहले तो मामले को टाला लेकिन घटना मीडिया में आने पर उसे रिपोर्ट दर्ज करना पड़ी।  इसके बाद पुलिस ने बुधवार को लोकेश के रूप में पहचाने गए मैनेजर के अलावा, बाउंसर सोनू, मंदीप, सुमित, नितिन, राम सिंह और राकेश को गिरफ्तार कर लिया।

नोएडा की घटनाः गुड़गांव में यह कोई पहली घटना नहीं है। इससे भी वीभत्स घटना अप्रैल 2022 में नोएडा के रेस्तरां बार में हुई। नोएडा सेक्टर-38 के गार्डन्स गैलेरिया मॉल में तो बाउंसरों ने एक शख्स की पीट पीट कर हत्या कर दी। बृजेश राय अपने 5-6 साथियों के साथ पार्टी करने मॉल के एक बार में गए था। रात करीब 11 बजे बिल के पैसे को लेकर बार में कुछ बाउंसरों से उनका झगड़ा हो गया। बाउंसरों ने उनका बेरहमी से मारा। इससे राय सिर में गंभीर चोट आई और उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने एफआईआर भी की, आरोपियों को गिरफ्तार भी किया लेकिन बाद में मामला रफादफा कर दिया गया।
यूपी में आम आदमी के मामूली जुर्म पर बुलडोजर चलाने वाली सरकार, नोएडा प्रशासन और पुलिस ने चुप्पी साध ली। अब मीडिया भी जाकर नहीं पता करता कि उस बार के मालिकों पर क्या कार्रवाई हुई।
अवैध है तो कार्रवाई क्यों नहींः नोएडा की घटना के दो दिन बाद आबकारी विभाग और पुलिस ने सभी पब और बार मालिकों से मुलाकात की और निर्देश दिया कि वो लोग अपने बार से बाउंसर हटाएं। आबकारी विभाग ने जिले के सभी पब और बार मालिकों को अपने कर्मचारियों की सूची का विवरण जल्द से जल्द सौंपने को भी कहा। पब और बार में 'बाउंसर' रखने का चलन कानूनी नहीं है। अब बार, रेस्तरां और अस्पताल वाले बाउंसर रखने लगे हैं।
गौतम बुद्ध नगर के जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह का कहना है कि पब और बार की सुरक्षा के लिए बाउंसर लगाना अवैध है। अगर वहां कुछ होता है तो इमरजेंसी में जल्द से जल्द पुलिस को बुलाना चाहिए। यदि मालिक इस नियम का पालन नहीं करते हैं तो लाइसेंस रद्द होगा।

नोएडा के सभी पब, बार, रेस्तरां वालों से 100 रुपये के स्टांप पेपर पर एक हलफनामा मांगा गया था, जिसमें बारमेन, वेटर, मैनेजर और अन्य कर्मचारियों के नाम और पता व फोन नंबर हों। पुलिस उनका सत्यापन करती है। लेकिन इस नियम का पालन सिर्फ नोएडा ही नहीं आसपास के अन्य जिलों में भी नहीं हो रहा है। नोएडा और गाजियाबाद के पब, बार, रेस्तरां यूपी सरकार के तहत आते हैं, जबकि गुड़गांव, फरीदाबाद के पब, बार, रेस्तरां वगैरह हरियाणा सरकार के तहत आते हैं। पूरे देश में एक ही नियम है कि बाउंसर रखा जाना अवैध है, लेकिन किसी भी सरकार ने कहीं कोई कार्रवाई नहीं की। दरअसल, इन जगहों से मिलने वाली मोटी आबकारी फीस और रिश्वत उन्हें ऐसा करने से रोक देती है। तमाम अधिकारी व्यक्तिगत रूप से भी इन हालात का फायदा उठा रहे हैं तो एक दूसरे पर जिम्मेदारी डालकर आंखें चुरा लेते हैं।
अगर सिर्फ यूपी के गौतमबुद्धनगर जिले की बात की जाए तो यहां पब और बार के लिए 83 लाइसेंस जारी किए गए हैं, जिनमें से अधिकांश नोएडा में हैं। गार्डन्स गैलेरिया मॉल में ही 14 ऐसे पब और बार हैं, जिनके पास स्थायी शराब लाइसेंस है जबकि कई अन्य कभी-कभार लाइसेंस लेते हैं। गार्डन गैलेरिया मॉल में लगभग 20 पब और बार हैं, जो नियमित रूप से शराब परोसते हैं। लेकिन सभी में अवैध बाउंसर हर वक्त मौजूद रहते हैं। अगर किसी भी ग्राहक ने बिल की रकम को लेकर सवाल किया तो बाउंसर ग्राहक को धमकाने आ जाते हैं।
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें