पुलिस और आबकारी विभाग के अधिकारी यह मानते हैं कि किसी भी रेस्तरां या बार में बाउंसरों का रखा जाना अवैध है। लेकिन वही पुलिस और संबंधित विभागों के ऐसे रेस्तरां बार पर कार्रवाई करने को तैयार नहीं हैं। दिल्ली एनसीआर के तमाम रेस्तरां में बाउंसर्स ग्राहकों पर हमले कर रहे हैं, महिलाओं से छेड़खानी कर रहे हैं, लेकिन यूपी और हरियाणा में सरकार के स्तर पर कोई एक्शन नहीं है। नोएडा के रेस्तरां बार में एक युवक की हत्या का मामला ठंडा भी नहीं हुआ था कि गुड़गांव के क्लब कासा डान्जा में भी ऐसी ही घटना सोमवार तड़के हुई, जिसमें बाउंसरों ने युवक के साथ आई महिला से छेड़खानी की और जब उसके दोस्त ने ऐतराज किया तो उसे जमकर पीटा गया।
बार में जब बाउंसर अवैध, तो फिर कार्रवाई क्यों नहीं?
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
दिल्ली एनसीआर में बाउंसरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। गुड़गांव की घटना में हालांकि पुलिस ने कार्रवाई कर दी है लेकिन ऐसी तमाम घटनाएं आए दिन हो रही हैं जो न मीडिया में आती हैं औ न जनता को पता चलता है। बाउंसर रखा जाना अवैध है लेकिन गुड़गांव, नोएडा, गाजियाबाद और फरीदाबाद के किसी भी बार, पब, रेस्तरां, अस्पतालों में रखे गए बाउंसरों पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही।
