भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने बुधवार को कहा कि अगर सरकार किसानों को दिल्ली जाने की इजाजत नहीं देगी तो चुनाव के दौरान किसान उन्हें अपने गांवों में भी घुसने नहीं देंगे। फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य और दिल्ली में 2020-21 के किसानों के विरोध प्रदर्शन में भाग लेने वाले कुछ किसानों के खिलाफ आपराधिक मामलों को वापस लेने की मांग पर दबाव बनाने के लिए बुधवार को मेरठ में किसानों ने कलक्ट्रेट तक पहुंचने के लिए ट्रैक्टर मार्च निकाला।