भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा नेता विपक्ष राहुल गांधी को जवाब देने में बुधवार को भटक गये। राहुल ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के संविधान और स्वतंत्रता आंदोलन विरोधी बयानों के लिए उन्हें देशद्रोही कहा। नड्डा जवाब देने के लिए मैदान में उतरे। नड्डा ने एक्स पर लिखा, “अब और नहीं छिपाया जा सकता। कांग्रेस का बदसूरत सच अब उनके अपने नेता द्वारा उजागर किया गया है। मैं राहुल गांधी की यह स्पष्ट रूप से कहने के लिए 'तारीफ' करता हूं कि देश जानता है कि वह भारत से लड़ रहे हैं!
राहुल पर हमले के लिए बीजेपी ने 'अर्बन नक्सल' का पुराना राग अलापा
- देश
- |
- |
- 15 Jan, 2025
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने संघ प्रमुख मोहन भागवत के बयानों को देशद्रोह बताया। जवाब में बीजेपी ने राहुल गांधी को अर्बन नक्सल कहा। बीजेपी यह शब्द राहुल के लिए कई बार इस्तेमाल कर चुकी है। बीजेपी के पास स्वतंत्रता आंदोलन में आरएसएस की भूमिका को लेकर कोई सटीक जवाब नहीं है तो वो इधर-उधर की बात करती है। भागवत के बयान पर विवाद बढ़ता जा रहा है।
