मध्य प्रदेश के सीधी जिले से बीजेपी नेता अजीत पाल सिंह चौहान को एक महिला नेत्री से रेप करने और जबरन वसूली करने के आरोप में मंगलवार को गिरफ्तार किया गया। इसी बीच हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली के एक गैंगरेप के आरोपों में फँसने की ख़बर आई। अब विपक्षी दल उन बीजेपी नेताओं और उससे जुड़े लोगों की लंबी फेहरिस्त गिना रहे हैं जिनपर दुष्कर्म के आरोप लगे हैं। कांग्रेस ने उन नेताओं के हवाले से यह आरोप लगाया है कि बीजेपी महिला विरोधी पार्टी है और उसकी सरकार में महिलाएँ और बेटियाँ सुरक्षित नहीं हैं।