बीजेपी ने प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन यानी शुक्रवार को 'छवि चमकाने' का अभियान शुरू कर दिया है। यह अख़बारों में भी दिख रहा है और बीजेपी के सोशल मीडिया पर भी। अख़बारों में लेख लिखकर प्रधानमंत्री को 'महान सुधारक' और 'स्वप्न दृष्टा' तक बताया गया है। विज्ञापनों में बीजेपी शासित किसी राज्य में 'विकास उत्सव' मनाया जा रहा है तो किसी में 'जन कल्याण और सुराज अभियान'। सभी जगहों पर 20 दिनों के लिए ऐसे कार्यक्रम तय कर दिए गए हैं। इनमें सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ दिया जाएगा और मोदी सरकार के काम का गुणगान किया जाएगा। बीजेपी ने कोरोना टीकाकरण रिकॉर्ड स्तर पर करने की भी ज़िम्मेदारी दी और एक दिन में 2 करोड़ लोगों को टीके लगाने का लक्ष्य रखा है।