आगामी राज्यसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने अपने तीन उम्मीदारों की सूची बुधवार को जारी कर दी है। पार्टी ने गुजरात से बाबूभाई जेसंगभाई देसाई और केसरीदेव सिंह जाला और पश्चिम बंगाल से अनंत महाराज को चुनाव के लिए अपना उम्मीदवार घोषित किया है। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने एक बयान जारी कर बुधवार को इसकी औपचारिक घोषणा कर दी है।
पार्टी गुजरात की एक अन्य सीट से विदेश मंत्री एस जयशंकर के नाम की घोषणा पूर्व में ही कर चुकी है। 24 जुलाई को पश्चिम बंगाल की 6, गुजरात की 3 और गोवा की एक राज्यसभा सीट के लिए चुनाव होने हैं। इस तरह से राज्यसभा की कुल 10 सीटों पर चुनाव होना है।
भाजपा ने राज्यसभा के लिए जारी की तीन उम्मीदवारों की सूची
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
आगामी राज्यसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने अपने तीन उम्मीदारों की सूची बुधवार को जारी कर दी है।
