केंद्र सरकार देशभर में टमाटर की बढ़ती कीमतों पर जाग उठी है। अब उसने आज बुधवार 12 जुलाई को अपनी एजेंसियों- नेशनल एग्रीकल्चरल कोऑपरेटिव मार्केटिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (NAFED) और NCCF- को आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और महाराष्ट्र की मंडियों से तुरंत टमाटर और मुख्य सब्जी खरीदने का निर्देश दिया है। ताकि टमाटर की आसमान छूती कीमतों पर नियंत्रण पाया जा सके।