loader

विपक्ष के बाद भाजपा सांसद ने वक्फ बिल पर समिति के लिए और समय क्यों मांगा?

वक्फ बिल पर जल्दबाजी का आरोप लगाते हुए विपक्ष तो वक्फ बिल पर संसदीय समिति के लिए और समय मांग ही रहा था, अब एक बीजेपी सांसद ने भी और समय मांगा है। आख़िर यह कैसे हो गया कि जो विपक्ष मांग कर रहा था, बीजेपी का सांसद भी वही मांग कर दे? वह भी निशिकां दुबे?

भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने बुधवार को वक्फ संशोधन विधेयक पर संयुक्त संसदीय समिति यानी जेपीसी के लिए और समय मांगा। पहले विपक्षी सांसदों ने आरोप लगाया था कि अध्यक्ष जगदंबिका पाल जल्दबाजी में 29 नवंबर की समयसीमा तक कार्यवाही बंद करना चाहते हैं। 

ताज़ा ख़बरें

झारखंड के गोड्डा निर्वाचन क्षेत्र से सांसद दुबे ने बुधवार को संसदीय समिति की बैठक के दौरान एक प्रस्ताव पेश किया। प्रस्ताव पर संसद में गुरुवार को चर्चा किए जाने की संभावना है। यह कदम विपक्षी सांसदों द्वारा बैठक से वॉकआउट करने के कुछ घंटों बाद उठाया गया। विपक्ष का आरोप था कि कार्यवाही मजाक बनकर रह गई है।

जब संकेत मिले कि जेपीसी के अध्यक्ष जगदंबिका पाल समिति के कार्यकाल में विस्तार की मांग कर सकते हैं, करीब एक घंटे बाद जब वाकआउट करने वाले सांसद बैठक में वापस आए। विपक्षी सांसद वक्फ संशोधन विधेयक के लिए जेपीसी के कार्यकाल में विस्तार की मांग कर रहे हैं। उनका तर्क है कि हितधारकों को अपना मामला पेश करने के लिए अधिक समय चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि समिति की अब तक केवल 25 बार बैठक हुई है। 

अध्यक्ष जगदंबिका पाल की मसौदा रिपोर्ट के बावजूद विपक्षी सांसद तैयार नहीं हैं और उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से समयसीमा बढ़ाने का आग्रह किया। इससे पहले बुधवार को ही कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई, डीएमके के ए राजा, आम आदमी पार्टी के संजय सिंह और तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी ने समिति के अध्यक्ष के आचरण का विरोध करते हुए समयसीमा बढ़ाने की मांग की। 
विपक्षी नेताओं ने आरोप लगाया कि समिति के अध्यक्ष सही प्रक्रिया पूरी किए बिना 29 नवंबर की समयसीमा तक इसकी कार्यवाही समाप्त करने के पक्ष में थे।
कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने दावा किया, 'लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने संकेत दिया था कि समिति को विस्तार दिया जा सकता है, लेकिन ऐसा लगता है कि कोई बड़ा मंत्री पाल की कार्रवाई के लिए निर्देश दे रहा था। 
देश से और ख़बरें

वाईएसआर कांग्रेस के सांसद वी विजयसाई रेड्डी ने कहा कि भाजपा के साथ गठबंधन करने वाली सभी पार्टियाँ विस्तार नहीं चाहती थीं, लेकिन पाल ने अपना काम पूरा करने का आह्वान किया ताकि 29 नवंबर को रिपोर्ट लोकसभा में पेश की जा सके। इंडिया टुडे के अनुसार कुछ रिपोर्टों से पता चलता है कि पैनल का कार्यकाल अगले साल बजट सत्र के पहले सप्ताह तक बढ़ाया जा सकता है और अंतिम निर्णय लोकसभा द्वारा लिया जाएगा। 

बता दें कि 8 अगस्त को सरकार ने लोकसभा में वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024 पेश किया, जिसमें कहा गया कि कानून का उद्देश्य वक्फ बोर्ड के काम को सुव्यवस्थित करना और वक्फ संपत्तियों का कुशल प्रबंधन करना है। विपक्षी दलों और मुस्लिम संगठनों ने इस पर चिंता व्यक्त की। इसके बाद इसे एक संयुक्त संसदीय समिति को भेज दिया गया।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें