वक्फ बिल पर जल्दबाजी का आरोप लगाते हुए विपक्ष तो वक्फ बिल पर संसदीय समिति के लिए और समय मांग ही रहा था, अब एक बीजेपी सांसद ने भी और समय मांगा है। आख़िर यह कैसे हो गया कि जो विपक्ष मांग कर रहा था, बीजेपी का सांसद भी वही मांग कर दे? वह भी निशिकां दुबे?
विपक्ष के बाद भाजपा सांसद ने वक्फ बिल पर समिति के लिए और समय क्यों मांगा?
- देश
- |
- 27 Nov, 2024
झारखंड के गोड्डा निर्वाचन क्षेत्र से सांसद दुबे ने बुधवार को संसदीय समिति की बैठक के दौरान एक प्रस्ताव पेश किया। जानिए, आख़िर ऐसा क्यों हुआ।

भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने बुधवार को वक्फ संशोधन विधेयक पर संयुक्त संसदीय समिति यानी जेपीसी के लिए और समय मांगा। पहले विपक्षी सांसदों ने आरोप लगाया था कि अध्यक्ष जगदंबिका पाल जल्दबाजी में 29 नवंबर की समयसीमा तक कार्यवाही बंद करना चाहते हैं।