वक्फ बिल पर जल्दबाजी का आरोप लगाते हुए विपक्ष तो वक्फ बिल पर संसदीय समिति के लिए और समय मांग ही रहा था, अब एक बीजेपी सांसद ने भी और समय मांगा है। आख़िर यह कैसे हो गया कि जो विपक्ष मांग कर रहा था, बीजेपी का सांसद भी वही मांग कर दे? वह भी निशिकां दुबे?