मशहूर गीतकार, पटकथा लेखक व उर्दू के साहित्यकार जावेद अख़्तर एक बार फिर कट्टरपंथी हिन्दुत्ववादियों के निशाने पर हैं।
बीजेपी विधायक राम कदम : जावेद अख़्तर की फ़िल्मों को रिलीज़ नहीं होने दिया जाएगा
- देश
- |
- 5 Sep, 2021
बीजेपी विधायक राम कदम ने हिन्दू राष्ट्रवादियों की तुलना तालिबान से करने के कारण गीतकार व पटकथा लेकर जावेद अख़्तर की फ़िल्मों के बायकॉट का एलान किया है।

महाराष्ट्र से बीजेपी विधायक राम कदम ने एलान किया है कि जावेद जब तक हिन्दू राष्ट्र की माँग करने वालों की तुलना तालिबान से करने वाले बयान पर माफ़ी नहीं माँगते, उनसे जुड़ी फ़िल्मों को रिलीज़ नहीं होने दिया जाएगा।
राम कदम ने कहा है, "जावेद अख़्तर का बयान न सिर्फ शर्मनाक है, बल्कि संघ और विश्व हिन्दू परिषद के करोड़ों समर्थकों और उस विचारधारा को मानने वाले करोड़ों लोगों के लिए पीड़ादायक व अपमानजनक है।"