टोक्यो पैरालंपिक 2020 में रविवार को भारत को पाँचवा स्वर्ण पदक मिल गया। कृष्ण नागर ने बैडमिन्टन सिंगल्स (एसएच-6) में हॉंगकॉंग के चू मान काई को कड़े मुक़ाबले में हरा कर स्वर्ण पदक जीत लिया।