बीजेपी की वरिष्ठ नेता लक्ष्मी कांता चावला ने ट्रेनों की ख़राब हालत पर पीएम नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री पीयूष गोयल से कड़ी नाराज़गी जताई है। चावला पंजाब की अकाली-बीजेपी सरकार में मंत्री रही हैं और बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं में शुमार हैं। चावला ने कहा है कि मोदी जी बुलेट ट्रेन को भूल जाइए और जो ट्रेनें चल रही हैं, उनकी हालत सुधारिए।
मोदी जी, बुलेट ट्रेन भूल जाएँ, लोगों पर दया करें : चावला
- देश
- |
- |
- 26 Dec, 2018
बीजेपी नेता लक्ष्मी कांता चावला ने पीएम नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री पीयूष गोयल से कहा है कि बुलेट ट्रेन को भूल जाइए और जो ट्रेनें चल रही हैं, उनकी हालत सुधारिए।

चावला ने एक विडियो के ज़रिये अपनी बात पीएम मोदी और गोयल तक पहुँचाई है। चावला 22 दिसंबर को सरयू-यमुना ट्रेन में सफ़र कर रही थीं। उन्होंने विडियो में कहा, 'मेरी सरकार और पीएम मोदी से यही अपील है कि कृपया, आम लोगों पर दया करें। ट्रेन के डिब्बे जर्जर हैं। इस ट्रेन के कारण हम 24 घंटों में बहुत ज़्यादा परेशान हो चुके हैं। ट्रेन ने अपना रास्ता बदल दिया और यह बहुत देरी से चल रही है। इस बारे में कोई भी हमें जानकारी नहीं दे रहा है। ट्रेन 9 घंटे से ज़्यादा लेट हो चुकी है और लोगों के खाने के लिए कोई इंतजाम नहीं है’।