टीडीपी महासचिव और पार्टी प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू के बेटे नारा लोकेश ने कहा है कि उनकी पार्टी ओबीसी सूची के तहत मुस्लिम समुदाय को दिए गए 4% आरक्षण देने के लिए प्रतिबद्ध है। टीडीपी की एनडीए सहयोगी भाजपा ने धार्मिक आधार पर आरक्षण देने को लेकर तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक की सरकारों पर हमला बोला था। मोदी ने कहा था कि वे इस आरक्षण को खत्म कर देंगे। लेकिन टीडीपी ने अब अपना स्टैंड इस मुद्दे पर साफ कर दिया है।
भाजपा को नजरन्दाज कर चंद्रबाबू नायडू के बेटे ने मुस्लिम कोटे का समर्थन किया
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
चंद्रबाबू के बेटे नारा लोकेश ने मुस्लिम कोटे का समर्थन करते हुए कहा है कि यह हमारी पार्टी टीडीपी का चुनावी वादा है और इसे लागू किया जाएगा। दरअसल, आंध्र प्रदेश में टीडीपी ने मुस्लिम मतदाताओं से कई वादे किए हैं और तभी से भारी तादाद में मुस्लिम वोट मिले, जबकि केंद्र में सत्ता में आने जा रही भाजपा मुस्लिम आरक्षण के खिलाफ खुलकर है। मोदी ने चुनाव के दौरान इस मामले में विपक्ष पर हमला भी किया था। कांग्रेस ने अब चुप्पी साध ली है और चंद्रबाबू नायडू से कुछ भी नहीं कर पा रही है। जानिए पूरी बातः
