रफ़ाल सौदे की जाँच की माँग को सुप्रीम कोर्ट की ओर से ख़ारिज किए जाने के बाद सत्तारूढ़ दल और विपक्ष में आरोप-प्रत्यारोप तेज़ हो गया है। तेज़ ज़ुबानी जंग के बीच दोनों दलों ने एक दूसरे पर तीखे हमले किए हैं। बेजीपी अध्यक्ष ने कहा कि जो चोर होता है, वही चौकीदार को चोर कहता है। दूसरी ओर, कांग्रेस ने एक बार फिर संयुक्त संसदीय समिति से मामले की जाँच कराने को कहा है। 

 लोकसभा ने गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने यह मामला उठाते हुए कहा कि कांग्रेस ने लंबे समय तक देश को इस मामले में गुमराह किया। उन्होंने कांग्रेस से माँग की कि वह इसके लिए माफ़ी माँगे।

इससे पहले बीजेपी के सदस्यों ने राज्यसभा में भी यह मामला उठाते हुए राहुल से माफ़ी माँगने को कहा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष ने इस मुद्दे पर झूठ बोला है, देश को गुमराह किया है और सरकार को बेवजह बदनाम किया है। वे इस पर माफ़ी माँगे। हंगामे के बीच राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित कर देनी पड़ी। 
बीजेपी सदस्यों ने लोकसभा में भी यह मुद्दा जो़रों से उठाया और हंगामा किया। हंगामे के बीच लोकसभा की कार्यवाही भी स्थगित कर दी गई। 
गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा,  'हम तो शुरू से ही यह कहते रहे हैं कि कोई गड़बड़ी नहीं हुई है। अब तो सर्वोच्च अदालत ने भी कह दिया है, लिहाज़ा दूसरी समिति की ओर से जाँच की ज़रूरत नहीं है।'