कोविन पोर्टल से डाटा लीक किए जाने के मामले में दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने बिहार से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कहा है कि आरोपी को टेलीग्राम बॉट बनाने के लिए उसके आवास से गिरफ्तार किया गया। उस पर आरोप है कि वह नागरिकों का संवेदनशील डाटा साझा कर रहा था। द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार गिरफ़्तार आरोपी की मां बिहार में स्वास्थ्यकर्मी के तौर पर काम करती हैं और उनसे भी पूछताछ की जा रही है।
कोविन डाटा लीक के आरोप में बिहार से एक शख्स गिरफ़्तार
- देश
- |
- 22 Jun, 2023
जिस कोविन पोर्टल से सावर्जनिक डाटा लीक होने से सरकार ने इनकार किया था, अब उस मामले में बिहार से एक शख्स को गिरफ़्तार किया गया है। जानिए क्या है पूरा मामला।

दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की यह कार्रवाई तब हो रही है जब क़रीब 10 दिन पहले भारत में कोविड वैक्सिन के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले लाखों लोगों का डाटा लीक होने की ख़बर आई थी। दावा किया गया कि राजनेताओं समेत कई मशहूर लोगों के पासपोर्ट, आईडी कार्ड के नंबर, जन्मदिन और फ़ोन नंबर जैसी जानकारियाँ टेलीग्राम ऐप पर सार्वजनिक हो गई थीं। ट्विटर पर कई लोगों ने टेलीग्राम ऐप के स्क्रीनशॉट शेयर कर दावा किया कि वो लोगों की जानकारियाँ देख सकते हैं। दावा किया गया था कि टेलीग्राम ऐप पर किसी का नंबर डालकर उनसे जुड़ी जानकारियाँ हासिल की जा सकती थीं।