कोविन पोर्टल से डाटा लीक किए जाने के मामले में दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने बिहार से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कहा है कि आरोपी को टेलीग्राम बॉट बनाने के लिए उसके आवास से गिरफ्तार किया गया। उस पर आरोप है कि वह नागरिकों का संवेदनशील डाटा साझा कर रहा था। द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार गिरफ़्तार आरोपी की मां बिहार में स्वास्थ्यकर्मी के तौर पर काम करती हैं और उनसे भी पूछताछ की जा रही है।