विपक्षी एकता का मंच पटना में सजकर तैयार है। बैठक कल 23 जून को है। जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती इस बैठक के लिए पहुंचने वालों में सबसे पहली नेता हैं। मीडिया में पहले नीतीश की बीमारी की खबर उड़ी। अब आज सुबह मीडिया ने बार-बार बताया कि आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी इस बैठक में शामिल नहीं होंगे। लेकिन वही मीडिया यह नहीं बता रहा है कि जयंत चौधरी इस समय अमेरिका में हैं। उन्होंने 12 जून को ही इस आशय का पत्र नीतीश कुमार को लिखा था कि वो अमेरिका में उस दौरान होने के कारण 23 जून की बैठक में शामिल नहीं होंगे।