यूपी के पूर्व मंत्री आजम खान को मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी की जमीन के मामले में सुप्रीम कोर्ट से सोमवार को बड़ी राहत मिली।सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को इस यूनिवर्सिटी को आवंटित भूमि के अधिग्रहण पर रोक लगा दी। जस्टिस अजय रस्तोगी और जस्टिस सी.टी. रवि कुमार की बेंच ने यह फैसला सुनाया। आजम खान इस समय अन्य मामलों में जेल में बंद हैं। वो समाजवादी पार्टी के बड़े नेताओं में शामिल हैं।
इलाहाबाद हाई कोर्ट के आदेश को चुनौती देने वाली मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी, रामपुर की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को सुनवाई की। 2005 में यूनिवर्सिटी को रामपुर में 500 एकड़ जमीन दी गई थी। हालांकि, विश्वविद्यालय उन शर्तों का पालन करने में विफल रहा, जिन पर जमीन दी गई थी, इसलिए राज्य सरकार ने जमीन वापस मांग ली।
आजम को बड़ी राहत, जौहर यूनिवर्सिटी की जमीन वापसी आदेश पर रोक
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
यूपी के रामपुर में मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी की जमीन वापस लेने की योगी सरकार की कार्रवाई पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी है। दरअसल, हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को जमीन वापसी की अनुमति दी थी। हाईकोर्ट के आदेश को यूनिवर्सिटी के ट्रस्ट ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी। इस ट्रस्ट के चेयरमैन यूपी के पूर्व मंत्री और सपा संस्थापकों में से एक आजम खान है। आजम इस समय अन्य मामलों में जेल में हैं। लेकिन उनके लिए सुप्रीम कोर्ट का आदेश फिलहाल बड़ी राहत है।
