भुवनेश्वर के एक विश्वविद्यालय में नेपाल की छात्रा की आत्महत्या से बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। नेपाल की सरकार तक ने इस पूरे घटनाक्रम पर रोष जताया है। नेपाल की संसद में इसको लेकर हंगामा मच गया और आरोप लगाया गया कि छात्रा की आत्महत्या के पूरे मामले में नस्लवादी टिप्पणियाँ की जा रही हैं और अपमान किया जा रहा है। दरअसल, इस मामले में जिस तरह से छात्रा से कथित तौर पर दुर्व्यवहार किया गया और उसकी आत्महत्या के बाद जिस तरह से प्रदर्शन करने वाले छात्रों के साथ पेश आया गया उसको लेकर संस्थान पर बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं।