भुवनेश्वर के एक विश्वविद्यालय में नेपाल की छात्रा की आत्महत्या से बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। नेपाल की सरकार तक ने इस पूरे घटनाक्रम पर रोष जताया है। नेपाल की संसद में इसको लेकर हंगामा मच गया और आरोप लगाया गया कि छात्रा की आत्महत्या के पूरे मामले में नस्लवादी टिप्पणियाँ की जा रही हैं और अपमान किया जा रहा है। दरअसल, इस मामले में जिस तरह से छात्रा से कथित तौर पर दुर्व्यवहार किया गया और उसकी आत्महत्या के बाद जिस तरह से प्रदर्शन करने वाले छात्रों के साथ पेश आया गया उसको लेकर संस्थान पर बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं।
नेपाली छात्रा की आत्महत्या विवाद पर नेपाल का एतराज, 'नस्लवादी व्यवहार'
- देश
- |
- 19 Feb, 2025
भुवनेश्वर के एक विश्वविद्यालय में छात्र आत्महत्या के बाद नेपाल की संसद ने नाराज़गी जताई है। मामले में नस्लवाद और अपमानजनक व्यवहार के आरोप लगाए जा रहे हैं। जानिए पूरी रिपोर्ट।

इस मामले में क्या-क्या आरोप लग रहे हैं और क्या कार्रवाई की जा रही है, यह जानने से पहले यह जान लें कि आख़िर यह पूरा घटनाक्रम क्या है। यह घटना भुवनेश्वर के कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी यानी केआईआईटी की है। तीसरे वर्ष की कंप्यूटर साइंस की छात्रा प्रकृति लामसाल ने रविवार को केआईआईटी परिसर में अपने छात्रावास के कमरे में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। 20 वर्षीय प्रकृति ने लखनऊ के अपने बैचमेट अद्विक श्रीवास्तव के ख़िलाफ़ 'दुर्व्यवहार' का आरोप लगाया था। कहा जा रहा है कि आत्महत्या की मुख्य वजह यही थी।