आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत का कहना है कि भारत को जाति और समुदाय के आधार पर विभाजित करने के लिए डीप स्टेट काम कर रहा है। कुछ राजनीतिक दल अपने "स्वार्थ" के लिए इसमें मदद कर रहे हैं। भागवत ने शनिवार को हिंदू समाज से जातिगत मतभेदों को दूर करने का आग्रह किया। उन्होंने बांग्लादेश के हिन्दुओं का हवाला देते हुए भारत के हिन्दुओं को अपनी जाति वगैरह भूलकर एकजुट होने की अपील भी की। भागवत ने नागपुर में आरएसएस मुख्यालय में अपने वार्षिक विजयादशमी भाषण में कई बातें कहीं।