बीबीसी के दिल्ली और मुंबई के में दफ्तरों में 59 घंटे तक चला सर्वे खत्म होने के एक दिन बाद शुक्रवार की शाम आयकर विभाग ने एक बयान जारी किया है। जारी किए बयान में विभाग ने कहा कि करीब तीन दिन के सर्वे के बाद बीबीसी के दफ्तरों में इंटरनेशनल टैक्स को लेकर कुछ गड़बड़ियों का पता चला है। विभाग ने बीबीसी के दिल्ली और मुंबई दफ्तर में इनकम टैक्स एक्ट की धारा 133A के तहत सर्वे किया था।