बांग्लादेश सरकार ने झारखंड में बांग्लादेशी नागरिकों को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान को बहुत ज्यादा निंदनीय बताया है। उसने सोमवार को इस संबंध में भारत से अपना विरोध दर्ज कराया। बांग्लादेशी नागरिकों को घुसपैठिया बताकर भारत के नेता आये दिन बयान देते रहते हैं। लेकिन बांग्लादेश ने पहली बार इतना जोरदार विरोध किया है।