बांग्लादेश सरकार ने झारखंड में बांग्लादेशी नागरिकों को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान को बहुत ज्यादा निंदनीय बताया है। उसने सोमवार को इस संबंध में भारत से अपना विरोध दर्ज कराया। बांग्लादेशी नागरिकों को घुसपैठिया बताकर भारत के नेता आये दिन बयान देते रहते हैं। लेकिन बांग्लादेश ने पहली बार इतना जोरदार विरोध किया है।
अमित शाह के घुसपैठिये वाले बयान का बांग्लादेश ने कड़ा विरोध किया
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
बांग्लादेशी नागरिकों के बारे में गृह मंत्री अमित शाह के बयान का बांग्लादेश ने भारी विरोध किया है। उसने भारत से अपने राजनीतिक नेताओं को ऐसे बयान देने से सचेत रहने को कहा है। दूसरी तरफ न्यूयॉर्क में दोनों देशों के बीच संबंध सामान्य बनाने के लिए बैठक भी हुई।
