क्रिसमस के मौक़े पर जब पूरा देश पूरी दुनिया इस त्यौहार को मना रही है, वहीं दक्षिणपंथी विचारधारा वाले संगठन बजरंग दल ने आगरा में सैंटा क्लॉज का पुतला फूंक दिया। बड़ी संख्या में जुटे कार्यकर्ताओं ने इस दौरान सैंटा क्लॉज मुर्दाबाद के नारे भी लगाए और फिर इसके पुतले को आग के हवाले कर दिया।