मुस्लिम महिलाओं को रेप की धमकी देने वाले साधु को जमानत मिल गई है। महर्षि लक्ष्मण दास उदासी आश्रम के बजरंग मुनि दास पर कथित तौर पर अभद्र भाषा के इस्तेमाल का आरोप है। उसने यूपी के सीतापुर में मुस्लिम महिलाओं को "बलात्कार की धमकी" जारी की थी। जिला जज संजय कुमार ने शनिवार को साधु को जमानत दे दी। बजरंग मुनि को रविवार सुबह जिला जेल से रिहा कर दिया गया।




दास को 13 अप्रैल को रामनरेश नामक शख्स द्वारा उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के बाद गिरफ्तार किया गया था। अपनी रिहाई के बाद, साधु बजरंग मुनि ने कहा कि वह एक हजार बार जेल जाने और कई हमलों का सामना करने के लिए तैयार है, लेकिन अपने धर्म और महिलाओं की रक्षा करना जारी रखेगा।