अयोध्या विवाद के निपटारे के लिए बनी मध्यस्थों की समिति ने मामले की मध्यस्थता को लेकर रिपोर्टिंग पर रोक लगा दी है। समिति ने सभी पक्षों को कहा है कि वे इसकी गोपनीयता बनाये रखें। मध्यस्थों की समिति की बुधवार को फ़ैजाबाद में हुई पहली बैठक में इसको लेकर आदेश जारी किया गया है।
अयोध्या केस: मध्यस्थता समिति ने मीडिया रिपोर्टिंग पर लगायी रोक
- देश
- |
- 14 Mar, 2019
अयोध्या विवाद के निपटारे के लिए बनी मध्यस्थों की समिति ने मामले की मध्यस्थता को लेकर रिपोर्टिंग पर रोक लगा दी है। कमेटी ने सभी पक्षों को कहा है कि वे इसकी गोपनीयता बनाये रखें।

अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट ने जब मध्यस्थता समिति का एलान किया था, तब मीडिया रिपोर्टिंग पर बैन हो या नहीं, यह फ़ैसला मध्यस्थता समिति के ऊपर छोड़ दिया था। अब राम मंदिर बाबरी मसजिद से जुड़े पक्षकारों के साथ बैठक अयोध्या में करने के बाद समिति के प्रमुख जस्टिस कलीफुल्ला ने निर्देश जारी किए हैं।