देश में प्राइमरी लेवल की शिक्षा के मामले में उत्साहजनक रिपोर्ट आई है। राइट टु एजुकेशन (शिक्षा का अधिकार) कानून लागू होने के बाद आई यह वार्षिक रिपोर्ट (ASER) बताती है कि 6 से 14 साल की उम्र वाले लगभग 98.4% छात्र अब स्कूलों में पढ़ रहे हैं। यह राष्ट्रीय सर्वेक्षण स्कूलों में सीखने के नतीजों पर प्रकाश डालता है। इसे प्रथम फाउंडेशन ने तैयार किया है। इससे पहले ASER रिपोर्ट 2018 में आई थी। अब चार साल बाद उसकी रिपोर्ट फिर से जारी की गई है।