अर्णब गोस्वामी और ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल (बार्क) के पूर्व सीईओ पार्थो दासगुप्ता के बीच की कथित चैट के लीक होने के बाद कांग्रेस बीजेपी और मोदी सरकार पर हमलावर है और उससे इस मामले में जवाब देने को कह रही है। लेकिन बीजेपी और केंद्र की सरकार ने इस पर चुप्पी साधी हुई है। कांग्रेस की ओर से इस मामले में संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) बनाने की मांग भी की गई है।
वाट्सऐप चैट लीक मामले में अर्णब से दूरी बना रही बीजेपी!
- देश
- |
- 18 Mar, 2021
अर्णब गोस्वामी और ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल (बार्क) के पूर्व सीईओ पार्थो दासगुप्ता के बीच की चैट के लीक होने के बाद कांग्रेस बीजेपी और मोदी सरकार पर हमलावर है और उससे इस मामले में जवाब देने को कह रही है।

शुक्रवार को हुई कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक में पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अर्णब गोस्वामी के लीक हुए कथित चैट्स को लेकर मोदी सरकार पर जोरदार हमला बोला था। कांग्रेस ने इस मामले में एक तय समय के भीतर जांच करने की मांग की थी।