विवादों में रहे राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर यानी एनआरसी के पूर्व कोऑर्डिनेटर प्रतीक हजेला के ख़िलाफ़ भ्रष्टाचार करने के आरोप में एफ़आईआर दर्ज की गई है। यह रिपोर्ट केंद्रीय जाँच एजेंसी यानी सीबीआई में दर्ज कराई गई है। असम के एनजीओ असम पब्लिक वर्क्स यानी एपीडब्ल्यू ने उन पर वित्तीय गड़बड़ी करने का आरोप लगाया है। यह एपीडब्ल्यू उन संगठनों में से एक है जो एनआरसी को अपडेट किए जाने की सुप्रीम कोर्ट में अपील दायर करने वाले मूल याचिकाकर्ता हैं। हजेला पर पहले भी गड़बड़ी किए जाने के आरोप लगते रहे हैं और उन्हीं शिकायतों के बाद सुप्रीम कोर्ट ने पिछले महीने प्रतीक हजेला का तुरंत प्रभाव से तबादला करने का आदेश दिया था। तब एनआरसी में जानबूझकर नाम नहीं जोड़े जाने की शिकायतें आई थीं और इस पर काफ़ी हंगामा हुआ था।