क्या आपकी गुप्त जानकारी वाट्सऐप ही नहीं, ईमेल में भी सुरक्षित नहीं है? वाट्सऐप में जहाँ सॉफ़्टवेयर से सेंध लगाने की ख़बरें आईं वहीं अब ईमेल में भी धोखे से पासवर्ड जैसी गुप्त जानकारी चोरी किए जाने के प्रयास किए जा रहे हैं। वह भी सरकारों द्वारा। इसकी पुष्टि गूगल ने ही की है। यदि आप ईमेल पर संवेदनशील जानकारी रखते हैं तो यह आपके लिए चेतावनी है।
वाट्सऐप ही नहीं, गूगल यूज़र से भी जानकारियाँ चुराने में जुटी है सरकार!
- देश
- |
- 29 Nov, 2019
क्या आपकी गुप्त जानकारी वाट्सऐप ही नहीं, ईमेल में भी सुरक्षित नहीं है? अब ईमेल में भी धोखे से पासवर्ड जैसी गुप्त जानकारी चोरी किए जाने के प्रयास क्यों किए जा रहे हैं?

वाट्सऐप यूज़र की जानकारी कथित तौर पर सरकार द्वारा चोरी किए जाने का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा है कि अब गूगल यूज़रों को निशाना बनाए जाने का मामला सामने आया है। इस बात के लिए आगाह ख़ुद गूगल ने ही किया है। इसने कहा है कि भारत में तीन महीने में क़रीब 500 गूगल यूज़र को सरकार समर्थित अटैकर्स ने निशाना बनाया है। गूगल ने अपने यूज़र को जो चेतावनी भेजी है उसमें अटैकर्स द्वारा फ़िशिंग ईमेल भेजने का मामला है। यहाँ फ़िशिंग का मतलब है- पासवर्ड और क्रेडिट कार्ड नंबर जैसी व्यक्तिगत और गुप्त जानकारी निकालने के लिए लोगों को प्रतिष्ठित कंपनियों के नाम से ईमेल भेजकर धोखाधड़ी करना। यानी वे ऐसे ईमेल भेजकर यूज़र की जानकारी इकट्ठा करते हैं जिससे अपनी सहूलियत के अनुसार इस्तेमाल कर सकें।