पेगासस सॉफ़्टवेअर के ज़रिए होने वाली ग़ैरक़ानूनी जासूसी के निशाने पर रिलायंस के प्रमुख अनिल अंबानी और उनके नज़दीक के लोग भी थे।
अनिल अंबानी, रिलायंस व रफ़ाल के अधिकारी भी थे पेगासस के निशाने पर
- देश
- |
- 23 Jul, 2021
पेगासस स्पाईवेयर सॉफ़्टवेयर जासूसी के मामले में जिन लोगों के फ़ोन की टैपिंग हुई है, उनमें उद्योगपति अनिल अंबानी और पूर्व सीबीआई चीफ़ आलोक वर्मा का नाम भी जुड़ गया है।
