केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी से 'जेड' श्रेणी की सुरक्षा पेशकश को स्वीकार करने का आग्रह किया है। पिछले सप्ताह ओवैसी जब यूपी में चुनाव प्रचार कर लौट रहे थे तो उनकी कार पर गोलियाँ चलाई गई थीं। इसके बाद केंद्र ने उन्हें जेड श्रेणी की सुरक्षा दी थी, लेकिन ओवैसी ने सुरक्षा लेने से इंकार कर दिया था और इसके बदले दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने को कहा था।
ओवैसी की सुरक्षा को ख़तरा, जेड सिक्योरिटी स्वीकार करें: अमित शाह
- देश
- |
- |
- 7 Feb, 2022
एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी के काफिले पर हमले को लेकर राज्यसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने क्यों कहा कि ओवैसी की सुरक्षा को ख़तरा है?

ओवैसी पर गुरुवार शाम को उस वक्त हमला हुआ था जब वह मेरठ से दिल्ली के लिए लौट रहे थे। तब हापुड़ में उनकी कार पर फ़ायरिंग हुई थी। इस हमले में वह बाल-बाल बचे थे। यह मामला संसद में उठा था। इसी को लेकर देश के गृह मंत्री अमित शाह ने आज राज्यसभा में बयान दिया है।