दिल्ली में किसानों की ट्रैक्टर रैली में हिंसा के बाद गृहमंत्री अमित शाह ने अधिकारियों की बैठक ली और इसमें सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने का फ़ैसला लिया गया। मंगलवार शाम को हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि अतिरिक्त अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती भी की जाएगी। बैठक में सुरक्षा से जुड़े बड़े अधिकारियों से लेकर पुलिस के अधिकारी भी शामिल हुए। गृह सचिव अजय भल्ला और दिल्ली पुलिस के आयुक्त एसएन श्रीवास्तव भी उस बैठक में शामिल थे। बैठक में गृहमंत्री को दिल्ली के ताज़ा हालात से अवगत कराया गया।